सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

यह सफर आराम से कट जाएगा

ऐसे इंसान से दोस्ती नहीं करना चाहिए जो सिर्फ अपना स्वार्थ सिद्ध करता हो

आप सभी पाठकों का हमारी हिंदी शायरी में स्वागत है हम चाहते हैं कि आपका जीवन कुशल मंगल हो और जिंदगी में मुस्कुराते रहिए

1. यह सफर आराम से कट जाएगा जो तुम हमसफर बन जाओ ख्याल रखेंगे एक-दूसरे का उम्र भर साथ रहकर अकेले में तंहा रह जाएंगे जरूरत है आपके प्यार की
2. डरता हूं आपसे दूर होने से हर चाहत पूरी हो जाती है आपके करीब रहने से नसीब हो तुम तुम्हारे सिवा मुझे कोई चाहत नहीं

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

एक खता हो गई

एक खता हो गई वह बेवफा हो गई भूल पर अपनी माफी तो मांगा बहुत ना उसको आया रहम मेरे हालात पर वो जुदा हो गई हो जुदा हो गई

हर रोज तेरे ख्वाबों में डूब जाता हूं

हर रोज तेरे ख्वाबों में डूब जाता हूं नींद खुलते ही अकेला छूट जाता हूं तेरे प्यार का मेरे दिल में है जो इतना जुनून मेरे जिंदगी की हर एक सांस तक जारी रहेगा

शायरी संग्रह | लव शायरी इन हिंदी

Shayari Sangrah | love shayari in Hindi इशारों इशारों में हर बात होने लगी है चोरी चोरी छुप छुप के मुलाकात होने लगी है अब सभी ख्वाहिश से पूरी हो जाएंगी एक दूजे के करीब होने की बेहद बेकरारी बढ़ने लगी है  तुम मेरे ख्वाबों खयालों में हो हर वक्त मन के एहसासों में हो अब अकेले में गुजर संभव नहीं लगता है आजकल हर धड़कन मेरी सांसों में हो