सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

Love shayari, new Hindi shayari sangrah

खूबसूरत निगाहों मीठी बातों का असर होने लगा है हर लम्हा यादों में दिल धड़कने लगा है तुम्हें पाने का ख्वाब संजोने लगा हूं बड़ी उम्मीद लिए इंतजार कर रहा हूं हमसफ़र बनकर मुक़द्दर बदल दो

आजकल तन्हा रहने लगा हूं कितना मोहब्बत है महसूस करने लगा हूं उस वक्त का बेसब्री से इंतजार है जब मेरे सपने साकार हो जाएंगे

इधर उधर की बातों में घुमाना छोड़ दो अगर मुझसे मोहब्बत नहीं है अपनी अदाओं से रिझाना छोड़ दो इस तरह पसंद करने लगा हूं दूर रहने में मुश्किल हो जाएगी मेरे मन की सादगी को आजमाना छोड़ दो

प्यार पाने की बेकरारी हद से ज्यादा बढ़ चुकी है अब दिल को समझाना आसान नहीं है इजहार करने में जैसे-जैसे वक्त गुजरता जा रहा है सुकून से रहने में बेचैनी हो रही है आजकल मेरे अंदर मुस्कान नहीं रहती है

रूठने का बहाना ढूंढ लेती हो बेवजह हर बात में अपनी अकड़ ठोक देती हो मनाने में लंबा समय गुजर गया मैं प्यार नहीं करता हूं अपने तीखे जज्बातों के वार से मेरे ख्वाहिशों की महफिल बिखेर देती हो


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

एक खता हो गई

एक खता हो गई वह बेवफा हो गई भूल पर अपनी माफी तो मांगा बहुत ना उसको आया रहम मेरे हालात पर वो जुदा हो गई हो जुदा हो गई

हर रोज तेरे ख्वाबों में डूब जाता हूं

हर रोज तेरे ख्वाबों में डूब जाता हूं नींद खुलते ही अकेला छूट जाता हूं तेरे प्यार का मेरे दिल में है जो इतना जुनून मेरे जिंदगी की हर एक सांस तक जारी रहेगा

शायरी संग्रह | लव शायरी इन हिंदी

Shayari Sangrah | love shayari in Hindi इशारों इशारों में हर बात होने लगी है चोरी चोरी छुप छुप के मुलाकात होने लगी है अब सभी ख्वाहिश से पूरी हो जाएंगी एक दूजे के करीब होने की बेहद बेकरारी बढ़ने लगी है  तुम मेरे ख्वाबों खयालों में हो हर वक्त मन के एहसासों में हो अब अकेले में गुजर संभव नहीं लगता है आजकल हर धड़कन मेरी सांसों में हो