सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

Hindi shayari, Love shayari

तुम्हें देखकर दिल को सुकून मिलता है मेरे दिल में प्यार का जुनून रहता है तुम करीब आ जाओ जिंदगी संवर जाएगी यादों में हर लम्हा मोहब्बत का ख्वाब देखने लगा हूं

जबसे प्यार भरी निगाहों से इशारा किया है मुझको मोहब्बत का चस्का लगा है हर वक्त मुलाकात की बेचैनियां रहने लगी है पहली बार खूबसूरत एहसासों का दिल को झटका लगा है

जो तुम चाहती हो वही मैं चाहता हूं हम दोनों की निगाहें बयां कर रही हैं महसूस होने लगा है जिंदगी में सच्चा हमसफर मिल गया है आजकल एक दूजे में मोहब्बत और वफ़ा की रसधार बहने लगी है

जो बार-बार इत्तेफाक बस मुलाकात हो जाती है इस बात का इशारा है तुम हो मेरे तकदीर में दिल का हाल जानकर हैरान रह जाओगी आजकल मन की ख्वाहिशों का इजहार करने लगा हूं तुम्हारी तस्वीर से

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

एक खता हो गई

एक खता हो गई वह बेवफा हो गई भूल पर अपनी माफी तो मांगा बहुत ना उसको आया रहम मेरे हालात पर वो जुदा हो गई हो जुदा हो गई

HINDI SHAYARI, LOVE SHAYARI

मीठी मीठी बातों से प्यार बरसाने लगी है शरमाते हुए खूबसूरत मुस्कान से दिल चुराने लगी है सभी ख्वाहिशें पूरी हो जाएगी आजकल जिस तरह नजदीक आने लगी है मोहब्बत हो गई है दीदार को बेताब रहता हूं जिस गली में अक्सर आती जाती रहती हो उन राहों पर टिकाए नैन रखता हूं मुझे पक्का विश्वास हो गया है तुम्हारे बिना जिंदगी का गुजारा नहीं होगा यादों में जिए जा रहा हूं वादों में अच्छे ख्वाब बुने जा रहा हूं तुम्हें हर कदम पर खुशियां मिले बढ़ती हुई मोहब्बत की राहों में ऐसा उपाय किए जा रहा हूं प्यार भरी निगाहों से दिल चुराने लगी है अपनी ख्वाहिशों का इजहार करने के लिए मौका ढूंढने लगा हूं आजकल आशिकों की तरह हालत हो गई है उससे बेहद बेशुमार प्यार करने लगा हूं उसकी हर मांग पूरा करता रहा जो कहती रही वही करता रहा सादगी से मोहब्बत का ऐसा सिला मिला है न हंस पा रहा हूं न रो पा रहा हूं न अपने दिल का हाल किसी से कह पा रहा हूं आजकल उस बेवफा के वियोग में जिंदा ही मुर्दा मैं हो गया हूं ख्वाहिशें पूरी हो गई होती जो अपने जिद से हटकर वो मेरे जज्बातों पर कायम हो गई होती उसके इशारों पर हर कदम चलता आज मेरे दिलो जान पर राज कर

हर रोज तेरे ख्वाबों में डूब जाता हूं

हर रोज तेरे ख्वाबों में डूब जाता हूं नींद खुलते ही अकेला छूट जाता हूं तेरे प्यार का मेरे दिल में है जो इतना जुनून मेरे जिंदगी की हर एक सांस तक जारी रहेगा